उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकला व्यक्ति घायल - काशीपुर पेपर मिलकर्मी की मौत

काशीपुर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मॉर्निंग वॉक पर निकला व्यक्ति भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.

Kashipur Bike Rider Death
Kashipur Bike Rider Death

By

Published : Feb 16, 2021, 3:08 PM IST

काशीपुर: कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार पेपर मिल कर्मी की मौत हो गयी. मॉर्निंग वॉक पर निकला व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दें, काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ब्रह्मनगर ढकिया कला निवासी 22 वर्षीय छोटेलाल बाजपुर रोड स्थित चीमा पेपर मिल में काम करने के लिए निकला था. रास्ते में महादेव नगर गुरुद्वारे के पास स्कॉर्पियो ने छोटेलाल को टक्कर मार दी. छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई. मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉ. चंद्रपाल भिड़ंत में चपेट में आने से घायल हो गए.

पढ़ें- मध्य प्रदेश के नहर में गिरी यात्री बस, 39 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

छोटेलाल के परिजनों ने मौके पर मिली नंबर प्लेट से घटना का किसी बड़े वाहन से घटित होने की आशंका जताई. बाद में नंबर प्लेट के आधार पर स्कॉर्पियो से हादसा होने की पुष्टि हुई है. छोटेलाल की शादी को अभी डेढ़ साल ही हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे में गंभीर रूप से घायल डॉक्टर चंद्रपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत चालक को हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details