उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Sitarganj: सितारगंज में अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत - one person died in sitarganj road accident

सितारगंज में रोड एक्सीडेंट हुआ है. यहां रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हुई. व्यक्ति की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सीता नगर के बिचवा पाटिया ग्राम का रहने वाला था.

Road Accident In Sitarganj
: सितारगंज में अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर

By

Published : Feb 10, 2023, 3:15 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में सितारगंज ब्लॉक के गांव बिचवा पटिया निवासी महेंद्र सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. महेंद्र सिंह को घायल अवस्था में सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 ने सरकारी अस्पताल सितारगंज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने महेंद्र सिंह को मृत घोषित किया.

राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है. सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का ग्राफ भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सितारगंज का है. यहां जहां एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया. सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 की मदद से घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल सितारगंज प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
पढे़ं-Motor Vehicle Rules: एक अप्रैल से कबाड़ हो जाएंगे उत्तराखंड के 5 हजार से ज्यादा सरकारी वाहन, जानिए कारण

डॉक्टरों ने बताया सिर में चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. सितारगंज पुलिस ने मृतक की पहचान सीता नगर के बिचवा पाटिया ग्राम निवासी 40 वर्षीय महेंद्र सिंह के रूप में की है. सितारगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्वास्थ्य सरकारी रविंद्र सिंह ने बताया महेंद्र सिंह नाम के युवक को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले मृत्यु हो चुकी थी. मृतक के सिर में काफी चोट लगी हुई थी. मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details