काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बाइक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया.
ये भी पढ़ें:थराली में मॉनसून ने बढ़ाई मुश्किल, पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा तो सड़कों पर गिर रहे पत्थर
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम कुंवरपाल सिंह (45) है, जो कि कुंडेश्वरी पुलिस चौकी अंतर्गत ढकिया कला ब्रहमनगर का रहने वाला है. मृतक पेशे से डंपर चालक है. शुक्रवार सुबह वो बाइक से किसी काम से निकला था, तभी खड़कपुर देवीपुरा स्थित सांई पब्लिक स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खनन कारोबारी ने दी जान से मारने की धमकी
काशीपुर में खनन कारोबारियों ने पांच बीघा खेत में 20 फीट गहराई तक खनन किया. रात को चोरी छिपे सात लोग यह कार्य कर रहे थे. जानकारी होने पर खेत स्वामी ने विरोध किया तो आरोपियों तो उसे जाने से मारने की धमकी दी. खेत स्वामी सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक गांव दभौरा मुस्तकम निवासी दयानंद पुत्र जीवन ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका खेत गांव मुकंदपुर में है. खेत का रकबा 5 बीघा है. उनके खेत से रात के समय चोरी छुपे सतनाम, बबलू, राजा, कमर आलम, इकरार अहमद, सजीव और दारा रेत और मिट्टी निकाल कर बेच रहे हैं. मिट्टी और रेत की खुदाई से उनके खेत की गहराई 20 फीट हो गई है. इन दिनों बारिश का समय होने के कारण खेत में पानी भर रहा है. आरोपी इंजन और पाइप के सहारे खेत से पानी बाहर निकाल रहे हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को आरोपियों को खेत से इस तरह मिट्टी और रेत निकाल कर बेचने से मना किया तो वह गाली-गलौज पर उतर आए. आरोपियो ने धमकी दी कि वह शांत रहें वरना उन्हें जान से मार दिया जाएगा.