उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक से ड्यूटी जा रहे भाई आए कंटेनर की चपेट में, एक की दर्दनाक मौत - उत्तराखंड न्यूज

लालपुर चौकी क्षेत्र के शिमला पिस्तोर में एक कंटेनर ने बाइक दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

accident in rudrapur

By

Published : Jul 15, 2019, 6:24 PM IST

रुद्रपुरः लालपुर चौकी क्षेत्र के एनएच-74 पर एक कंटेनर ने बाइक सवार दो भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. वहीं, कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया.

जानकारी देते मृतक के भाई.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह संसूल हसन और उसका भाई खुशबू हसन पीलीभीत अपने घर से ड्यूटी के लिए रुद्रपुर जा रहे थे. तभी लालपुर चौकी क्षेत्र के शिमला पिस्तोर में पीछे से एक कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक चला रहा दूसरा युवक घायल हो गया.

ये भी पढे़ंः आज से 12 जिलों की ग्राम पंचायतें प्रशासकों के हवाले, सितंबर में हो सकते हैं चुनाव

वहीं, मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जबकि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई रुद्रपुर स्थित एफआई ऑटो में काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details