उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर: नशा मुक्ति केंद्र में व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज - गदरपुर न्यूज

गदरपुर के नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने केंद्र संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

Gadarpur News
गदरपुर न्यूज

By

Published : May 26, 2020, 6:58 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:29 PM IST

गदरपुर:उधम सिंह नगर के गदरपुर स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें, दुर्गापुर गांव निवासी 45 वर्षीय परमिंदर सिंह नशे का आदी था, जिसको परिजनों द्वारा बीती 30 अप्रैल को गदरपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. बीती 15 मई को अचानक परमिंदर सिंह की तबीयत खराब हो गई. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

नशा मुक्ति केंद्र में व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत.

इस मामले में मृतक के भाई का कहना है कि इलाज में लापरवाही के कारण उनके भाई की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि नशे की लत के कारण उन्होंने भाई को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, जहां पर विभिन्न सुविधाओं की बात की गई थी, लेकिन अब पता चल रहा है कि उनके पास ना कोई डॉक्टर है, न मनोवैज्ञानिक और न ही कोई डायटीशियन.

पढ़ें- कोरोना को मात देती 'कड़क' चाय, ऐसे ही नहीं बढ़ी बाजारों में इसकी डिमांड

थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भगवान महावीर फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र एवं पुनर्वास सेंटर के संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया गया है, उसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : May 26, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details