खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को पांच ग्राम स्मैक और 4 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने बाइक सवार अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो रुकने के बचाए भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाया है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, नशीले इंजेक्शन भी मिले - नानकमत्ता में स्मैक तस्कर गिरफ्तार
उधम सिंह नगर पुलिस ने इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. रविवार को भी पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पढ़ें-रुड़की में पोल से टकराई बाइक, दो की मौत
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से पांच ग्राम स्मैक और 4 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम डुयूडी थाना नानकमत्ता के रूप में हुई है.