गदरपुर:कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का दौर जारी है. मामला गदरपुर का है जहां एक युवक ने पुलिस को गलत सूचना दी. युवक ने बताया कि कुछ लोग दिल्ली जमात से वापस लौटे हैं. इनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि सूचना झूठी है. अफवाह फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि, गदरपुर के मसीत गांव के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देते हुए बताया कि तीन लोग एक-दो दिन पहले दिल्ली जमात से होकर आए हैं. इनमें कोरोना वायरस के लक्षण होने की संभावना है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि व्यक्ति द्वारा पुलिस को गलत सूचना देते हुए गुमराह किया गया है. जिसपर पुलिस ने गलत सूचना देने और गुमराह करने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.