उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, इलाका बफर जोन घोषित - एसडीएम एपी बाजपाई

बाजपुर में सोमवार देर शाम व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने परिवार के अन्य 5 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है.

bajpur
बाजपुर प्रशासन

By

Published : Jul 7, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 7:23 PM IST

बाजपुर:बीते देर शाम एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने परिवार के अन्य 5 सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जबकि, प्रशासन ने क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया है.

बता दें कि बाजपुर के वार्ड नंबर 8 निवासी व्यक्ति की पिछले दिनों अचानक तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद परिजन ने उपचार के लिए व्यक्ति को सरकारी अस्पताल लाया था. जहां बीमार व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था. जिसके बाद सोमवार शाम व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने आनन-फानन में कोरोना मरीज को उपचार के लिए रुद्रपुर कोविड सेंटर भेज दिया है.

बाजपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव.

पढ़ें:उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3161, अब तक 42 मरीज की मौत

साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए परिवार के अन्य 5 सदस्यों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिया है. एसडीएम एपी वाजपेई ने बताया कि कोरोना मरीज की गली को सील कर दिया गया है. आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details