रुद्रपुर:नगर निगम रुद्रपुर के दो सफाई निरीक्षक को क्षेत्र में फॉगिंग के कार्य में रुचि ना लेना महंगा पड़ गया. फॉगिंग करने में लापरवाही बरतने वाले दो सफाई निरीक्षकों के खिलाफ नगर आयुक्त एवं सीडीओ ने एक माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की है. साथ ही दोनों सफाई निरीक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
दरअसल, सोमवार को सीडीओ एवं नगर आयुक्त की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक की गई थी. बैठक में दो सफाई निरीक्षकों की लापरवाही सामने आने के बाद मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने नगर निगम रुद्रपुर के सफाई निरीक्षक उदयवीर सिंह एवं अमित नेगी के माह सितम्बर 2022 के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही फॉगिंग नहीं कराने के संबंध में जवाब भी मांगा है.
बता दें, प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों का पहुंचना जारी है. दून अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ एनएस बिष्ट के मुताबिक अस्पताल आने वाला हर दूसरा व्यक्ति बुखार से पीड़ित है. 10 में से 9 मरीज डेंगू के लक्षणों वाले बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि रिपोर्ट पॉजिटिव की जगह नेगेटिव आ रही है.
पढ़ें- डेंगू जैसे लक्षण लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव, डरने का नहीं, लड़ने का...