रुद्रपुरः एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर जिले में ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. कई दारोगाओं को चौकी इंचार्ज के पद से हटाया गया है, जबकि कई दारोगाओं को चौकी और थानों की कमान सौंपी गई है.
जिले में एक निरीक्षक और 25 दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है. निरीक्षक जगदीश देउपा को जसपुर कोतवाली की कमान मिली है. इसके साथ ही रम्पुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल को ट्रांजिट कैंप थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है. खटीमा एसएसआई को थानाध्यक्ष केलाखेड़ा नियुक्त किया गया है.
1 - निरीक्षक जगदीश सिंह देउपा को पुलिस लाइन से जसपुर कोतवाली प्रभारी.
2 - उप निरीक्षक केजी मठपाल को चौकी इंचार्ज रम्पुरा से थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैम्प.
3 - उप निरीक्षक भुवन जोशी एसएसआई खटीमा से थानाध्यक्ष केलाखेड़ा.
4 - प्रकाश चंद्र थाना जसपुर से प्रभारी चौकी बननाखेड़ा.
5 - प्रदीप कुमार थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी.
6 - दीपक कुमार कौशिक थाना नानकमत्ता से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी.
7 - ललित बिष्ट प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी सरकंडा.
8 - हरविंदर सिंह प्रभारी चौकी सरकड़ा से प्रभारी चौकी सकेनिया.
9 - अशोक कांडपाल थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी शक्ति फार्म.
10 - लक्ष्मण सिंह थाना खटीमा से एसएसआई खटीमा.