उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेपर मिल में स्टीम लाइन लीकेज से झुलसे 3 कर्मचारी, एक की दर्दनाक मौत

रामनगर रोड स्थित एक पेपर मिल में बीते 8 नवंबर को स्टीम लाइन लीकेज होने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तीनों कर्मचारियों को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक की इलाज को दौरान मौत हो गई.

एक कर्मचारी की मौत.

By

Published : Nov 12, 2019, 10:56 PM IST

काशीपुर:रामनगर रोड स्थित एक पेपर मिल में बीते 8 नवंबर को स्टीम लाइन लीकेज होने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आनन-फानन में घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि रामनगर रोड पर विश्वकर्मा पेपर मिल में बॉयलर के स्टीम लाइन में लीकेज की शिकायत पाई गई थी. जिसकी मरम्मत के काम में तीन कर्मचारी (राजेंद्र कुमार, अजय और अनिल) लगे हुए थे. तभी अचानक ब्लास्ट हो गया और तीनों कर्मचारी झुलस गए. जिसमें से एक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, तीनों ही घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. इनमें से कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला निवासी अजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, अपने कर्मचारी के मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर पहुंचा और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details