उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को बस ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत - काशीपुर में सड़क हादसा

काशीपुर में ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार मनोज की सड़क हादसे में मौत हो गई. काशीपुर से हल्द्वानी जा रही एक निजी बस ने मनोज को जोरदार टक्कर मार दी. राहगीरों ने घायल मनोज को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Kashipur Hindi News
Kashipur Hindi News

By

Published : Jan 23, 2020, 11:13 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में शाम काशीपुर से हल्द्वानी जा रही निजी बस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री से काम करके काशीपुर के जसपुर खुर्द स्थित अपने घर वापस लौट रहा था. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

ड्यूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को बस ने मारी टक्कर.

दरअसल, मूल रूप से राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला मनोज कुमार पिछले 2 महीने से काशीपुर के जसपुर खुर्द में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था और बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री में काम करता था. बताया जा रहा है कि मनोज का विवाह 10 महीने पहले ही हुआ था.

पढ़ें- भागीरथी नदी में छलांग लगाने के बाद शराबी बोला- मेरी किश्ती वहां डूबी जहां...

वहीं, गुरुवार को भी हर रोज की तरह मनोज काशीपुर से जसपुर लौट रहा था, तभी आलू फार्म के पास काशीपुर से हल्द्वानी जा रही एक निजी बस ने मनोज की बाइक को टक्कर मार दी. आनन-फानन में राहगीरों की मदद से मनोज को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनोज की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details