काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में शाम काशीपुर से हल्द्वानी जा रही निजी बस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री से काम करके काशीपुर के जसपुर खुर्द स्थित अपने घर वापस लौट रहा था. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.
दरअसल, मूल रूप से राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला मनोज कुमार पिछले 2 महीने से काशीपुर के जसपुर खुर्द में अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था और बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री में काम करता था. बताया जा रहा है कि मनोज का विवाह 10 महीने पहले ही हुआ था.