उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम - रुद्रपुर न्यूज

दिनेशपुर में सड़क हादसे में बीसीए के छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

छात्र
छात्र

By

Published : Feb 10, 2020, 6:49 PM IST

रुद्रपुरःदिनेशपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, दिनेशपुर का रहने वाला युवक अजय मंडल बीसीए का छात्र था, वह बीती रात अपने जीजा को खाना देने के लिए घर से बाजार साइकिल पर सवार होकर निकला था. बताया जा रहा है कि जैसे ही वह दिनेशपुर मोड़ पर पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में छात्र की मौत.

पढ़ेंः खिर्सू में हादसे का शिकार हुआ विदेशी पर्यटक, एयरलिफ्ट कर भेजा गया AIIMS

हादसे में साइकिल सवार अजय बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गई. उधर, युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पढ़ेंः बच्चे ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, मां-बाप की डांट से था नाराज

मामले में दिनेशपुर एसओ दिनेश फर्त्याल का कहना है कि अभी मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है. बाइक को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर ही मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details