उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में छूट के बाद सड़क हादसों ने पकड़ी रफ्तार, 1 की मौत, 4 घायल - बाइक दुर्घटना

लॉकडाउन के बीच छूट मिलने के बाद से ही सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. ऊधम सिंह नगर में हुए दो हादसों में 1 युवक की मौत हो गयी. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

bajpur accident
सड़क दुर्घटना में एक की मौत.

By

Published : May 13, 2020, 3:47 PM IST

बाजपुर: लॉकडाउन 3.0 में छूट के बाद सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

सड़क हादसों के बारे में बताते काशीपुर एएसपी राजेश भट्ट.

पढ़ें:काशीपुर: अराजक तत्वों ने तोड़ी बच्चा श्मशान घाट की दीवार

घटना के वक्त एक कार में तीन लोग सवार होकर देर रात हल्द्वानी से बाजपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर हल्द्वानी रोड स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने दीवार से जा टकराई. इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, एक अन्य दुर्घटना सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में हुई. कोसी कांटे के पास उपखनिज से भरे ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गये. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details