उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक यात्री की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल - One died and 6 injured

खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त (Kichha going private bus accident) हो गई. इस घटना में बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत (passenger sitting in the bus died on the spot) हो गई. साथ ही 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा (Sub District Hospital Khatima) पहुंचाया गया

Etv Bharat
किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Dec 1, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:13 PM IST

खटीमा: प्रशासन की लाख प्रयासों के बावजूद जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें और 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया गया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

वहीं, खटीमा के थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवारी ढोने वाले वाला टैंपो कूटरा गांव में पलट गया. जिसमें छ सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
पढे़ं- उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट के बाद कड़े होंगे कानून, सीएम धामी ने कही ये बात

खटीमा उप जिला चिकित्सालय में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया आज नानकमत्ता में प्राइवेट बस की दुर्घटना में 7 लोगों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा लाया गया है. जिसमें एक व्यक्ति मृत था, छह गंभीर रूप से घायल आए हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
पढे़ं- शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास, करीब 14 घंटे चला सदन

दोनों सड़क दुर्घटना में घायलों को देखने के लिए एसडीएम खटीमा उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचे. उन्होंने बताया सभी घायलों के इलाज की प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details