काशीपुर: रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे के वक्त ई-रिक्शा चार लोग सवार थे. हादसे में एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग ई-रिक्शा में सवार होकर कुंडेश्वरी जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार चल रहे है.
बता दें कि, काशीपुर में देर रात एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका प्रीति (21) पुत्री स्व० किशन लाल काशीपुर के कुंडेश्वरी में किसान इंटर कॉलेज के पास रहती थी. वह बीएड फाइनल ईयर की छात्रा थी.