रुद्रपुर: लोगों को उनके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरुक करने के लिए अखिल भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से रुद्रपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष गुरबाज सिंह ने लोगों को मौलिक अधिकारों के बारे में बताया. साथ ही उन अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए, की भी जानकारी दी. इस मौके पर कार्यशाला में 45 लोगों ने संस्था की सदस्यता भी ली.
बता दें कि, रविवार को अखिल भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा रुद्रपुर के एक निजी होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के साथ ही कई लोगों को संस्था की सदस्यता भी दिलाई गई.