रुद्रपुरःउत्तराखंड में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में तापमान बहुत गिर चुका है. मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरे ने जीना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने भी 27 से 31 दिसंबर तक शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए उधम सिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 28 दिसंबर को कक्षा एक से पांचवी कक्षा तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं.
दरअसल, 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने शीतलहर के अनुमान को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार तापमान में गिरावट आने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. उधम सिंह नगर जिले में आज सुबह से चल रही शीतलहर के कारण ठंड में इजाफा (Cold wave in Uttarakhand) देखने को मिल रहा है.