खटीमा:थारू विकास भवन में थारू जनजाति के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. वन विभाग की ओर से राणा थारु परिषद के तत्वाधान में थारू विकास भवन में आयोजित वन अधिकार कार्यशाला का शुभारंभ सीएम की पत्नी गीता धामी, विधायक प्रेम सिंह राणा, थारू परिषद अध्यक्ष रमेश राणा, प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बता दें कि, खटीमा के फारुख विकास भवन में 4 वनाधिकार कार्यशाला में अनुसूचित जनजाति थारू समाज के हकहकूक, जंगल उपज रेता, बजरी, इमारती, लकड़ी और घास सहित अन्य सामग्री दिए जाने की वकालत की गई.
थारू जनजाति का एक दिवसीय सम्मेलन. प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सीएम के आदेशानुसार जनजाति व वन निवासी के लोगों को प्रक्रिया अनुसार उनका अधिकार दिलाने के लिए थारू विकास भवन में एक दिवसीय वनाधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया. इसके बाद ग्राम समितियां बनाकर प्रशिक्षण देने के बाद लाभान्वित किया जाएगा.
पढ़ें:चौबट्टाखाल: गुलदार के हमले में महिला घायल, दरांती से वार कर बचाई अपनी जान
सीएम पत्नी गीता धामी ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम थारू जनजाति समुदाय के लोगों से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर थारू जनजाति के लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित सुविधा का लाभ जनजाति के लोगों को नियमानुसार जल्द ही मिलेगा.