उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : May 8, 2020, 8:27 PM IST

Updated : May 8, 2020, 9:13 PM IST

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: नाई निकला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के सैलून में करता था काम

काशीपुर में आज एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. काशीपुर राजकीय चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं इसके अलावा हरिद्वार में भी आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है.

kashipur
कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

काशीपुर:राजकीय चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पॉजिटिव युवक बाजपुर का रहने वाला है और दिल्ली में एक सैलून में काम करता है. कोरोना पॉजिटिव युवक को तुरंत ही हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया गया है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

दरअसल, बाजपुर का युवक दिल्ली के पहाड़गंज में सैलून में काम करता है. ये कल सुबह दिल्ली से एक कार चालक के साथ मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से होते हुए अपने घर काशीपुर पहुंचे थे. सूर्या बॉर्डर पर जब यहां पहुंचे तो वहां इनकी स्क्रीनिंग करने के पश्चात इन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय भेजा गया. इनके दिल्ली से आने के चलते इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. साथ ही काशीपुर राजकीय चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव केस, 63 पहुंचा आंकड़ा

वही, युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ काशीपुर समेत स्थानीय अधिसूचना इकाई के अधिकारी और कर्मचारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में काफी देर तक चली मंत्रणा के बाद संक्रमित युवक को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उसके बाकी सभी अन्य साथियों को रुद्रपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ काशीपुर के एलडी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे अस्पताल को सैनेटाइज किया गया है.

Last Updated : May 8, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details