खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक लाख की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया.
बाजार चौकी प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी शादाब को बीते रोज हुई चोरी के मामले में लगभग पचास हजार रुपये के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 27 जून को इस्लाम नगर में इमरान की दुकान में लगभग एक लाख के सामान व नकदी की चोरी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी खटीमा के इस्लामनगर का रहने वाला है.