रुद्रपुर: गोवंश संरक्षण स्क्वॉयड की टीम ने रुद्रपुर खेड़ा से किच्छा निवासी इजात खान को 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दुकान में प्रतिबंधित मांस बेच रहा था. स्क्वॉयड ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार - रुद्रपुर गोवंश वध समाचार
रुद्रपुर पुलिस ने 50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रतिबंधित मांस को दुकान से बेचने का प्रयास कर रहा था.
50 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः अब आम लोगों को भी वैक्सीन लगाने की तैयारी, मार्च अंत तक शुरू होगा दूसरा चरण
स्क्वॉयड को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुद्रपुर के खेड़ा वॉर्ड-18 में एक दुकान में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है. जब पुलिस ने दुकान में छापेमारी की तो दुकान से 50 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है. जिसपर टीम द्वारा आरोपी इजात खान निवासी इंदिरा नगर किच्छा को गिरफ्तार किया गया है.