उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर पुलिस के हाथ चढ़ा नशा तस्कर, भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कैप्सूल बरामद - Kiccha drug

किच्छा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने नशीले इंडेक्शन और नशे की गोलियों की खेप बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Sep 22, 2022, 9:46 AM IST

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. टीम ने नशे के कैप्सूल और टैबलेट की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है.

किच्छा सीओ ओम प्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस सिरोलीकला क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया. पुलिस को देख वहा हड़बड़ा गया. शक होने पर जब युवक की तलाशी ली गई, तो युवक के पास प्रतिबंधित कैप्सूल और टैबलेट (684) की खेप बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम फिरोज अहमद निवासी वार्ड नं 18 निकट दो मिनार वाली मस्जिद सिरोलीकला बताया है.
पढ़ें- पंतनगर विवि के छात्र का हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव, ये हो सकता है आत्महत्या का कारण

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उत्तरप्रदेश के बरेली से नशे की खेप क्षेत्र में सप्लाई करता है. पुलिस ने आोरपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details