उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर गोली कांड: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन फरार - काशीपुर गोली कांड

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बीती बुधवार देर रात काशीपुर रोड स्थित ढाबे में खाना खाने के दौरान 4 दोस्तों ने एक दोस्त पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मंदीप को बीती रात रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मंदीप के पास अवैध तमंचा भी बरामद हुआ.

एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 17, 2019, 5:58 PM IST

रुद्रपुर:काशीपुर रोड स्थित ढाबे में दोस्तों के बीच हुए गोली कांड में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 307 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. फिलहाल तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

कैलाश चन्द्र भट्ट, कोतवाल.

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बीती बुधवार देर रात काशीपुर रोड स्थित ढाबे में खाना खाने के दौरान 4 दोस्तों ने एक दोस्त पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मंदीप को बीती देर रात ही रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मंदीप के पास अवैध तमंचा भी बरामद हुआ.

पढ़ें-हाईवे किनारे खड़ी कार में आग लगने से जिंदा जला एक शख्स, लोग बनाते रहे VIDEO

ये है मामला
घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार बरेली निवासी जसबीर अपने चचेरे भाई हरपाल के साथ उसके साले की पार्टी में रुद्रपुर आया था. पार्टी में साले के दोस्त मंदीप सिंह, गुल्लू समेत दो अन्य भी मौजूद थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर जसवीर सिंह की मंदीप, गुल्लू व उसके अन्य दो दोस्तों का साथ बहस हो गई. देखते ही देखते ये बहस मारपीट में बदल गई.

जसवीर को गोली मारने के लिए रिवाल्वर निकाल ली, लेकिन इसी कहासुनी के बीच मंदीप ने जसवीर के सीने पर गोली मार दी. फिलहाल, पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details