उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते एक आरोपी गिरफ्तार - Black market of oximeter in Kashipur

काशीपुर में ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

one-accused-arrested-for-black-marketing-of-oximeter-in-kashipur
ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 9:58 PM IST

काशीपुर: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर में भी हॉस्पिटल संचालक तथा मेडिकल स्टोर स्वामी आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं. इसी के तहत काशीपुर में दोपहर बाद निजी चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी आठ सौ या एक हजार रुपये कीमत के दो ऑक्सीमीटर को 3160 रुपये में बेच रहा था. मेडिकल स्टोर संचालक को ऑक्सीमीटर सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते एक आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर कोतवाली में जिले के पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एसपी प्रमोद कुमार के निर्देशन एवं इंस्पेक्टर कोतवाली संजय पाठक के नेतृत्व में टांडा चौकी पुलिस ने आज देर शाम को क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान टांडा उज्जैन तिराहे के पास आलिंद एंड ब्रदर्स मेडिकल स्टोर का संचालक विनीत भारद्वाज ओवर रेट पर पल्स ऑक्सीमीटर बेचता मिला. 800 से 1000 रुपये कीमत के एक पल्स ऑक्सीमीटर को आरोपी 1580 रुपये में बेच रहा था. इस तरह वह दो ऑक्सीमीटर 3160 रुपये के बेच रहा था.

पढ़ें-बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई मुश्किल, 40 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट अवेटेड

ऑक्सीमीटर पर 5200 रुपये एमआरपी अलग से चिट लगाकर लिखी गई थी. आरोपी विनीत भारद्वाज से पूछताछ में पता चला है कि काशीपुर के ही निवासी अली नाम का व्यक्ति इस तरह के पल्स ऑक्सीमीटर की सप्लाई करता है. पुलिस ने आरोपी विनीत और अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि मेडिकल स्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 51 आपदा अधिनियम, 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम के साथ-साथ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही मामले में जांच के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details