खटीमाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है. टीकाकरण को बढ़ाने के लिए खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू किया गया. वहीं ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन से टीकाकरण 3 गुना बढ़ गया है.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 प्लस व 18 प्लस के लोगों में टीकाकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से 23 जून से ऑन स्पॉट टीकाकरण अभियान के तहत ओपन टू ऑल टीकाकरण कैंप खटीमा के विभिन्न इलाकों में लगाये थे, जिनमें 50 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व 50 प्रतिशत ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर लोगों का टीकाकरण किया जाना था. इस अभियान की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग को इसका लाभ मिलने लगा है.