उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा सदस्यों ने राजस्थान सरकार के फैसले का किया स्वागत, कही ये बात

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा सदस्यों ने राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन बहाल करने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में बनने वाली सरकार को भी ऐसा ही फैसला लिया जाना चाहिए.

old-pension-restoration-morcha-members-welcomed-the-decision-of-rajasthan-government
पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा सदस्यों ने राजस्थान सरकार के फैसले का किया स्वागत

By

Published : Feb 26, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 8:09 PM IST

काशीपुर: राजस्थान सरकार के नई पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने का पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा ने स्वागत किया है. ऐसे में मोर्चा के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग तेज कर दी है. पदाधिकारियों का कहना है कि यह लंबे समय से किये संघर्ष का फल राजस्थान के कर्मचारियों को मिला है. उत्तराखंड में बनने वाली नई सरकार से भी ऐसे ही फैसले की उम्मीद है.

काशीपुर विकास भवन सभागार के बाहर कार्यक्रम कर कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में एक अक्टूबर 2005 के बाद से नियुक्त कार्मिकों को नई पेंशन योजना से जोड़ा गया है. इस योजना के लागू होने के बाद से ही नई पेंशन प्रणाली का विरोध होता रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि नई पेंशन योजना कर्मचा‌रियों के हित में नहीं है. बाजार आधारित इस योजना के लागू होने के बाद सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. लंबे समय से संघर्ष के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो सकी है.

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा सदस्यों ने राजस्थान सरकार के फैसले का किया स्वागत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्णय से एक बार फिर से नई पेंशन योजना से जुड़े कर्मचारियों की आस जगी है. वहीं, प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाल करने की बात कही है. पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में सरकार चाहे किसी भी राजनीतिक दल की बने, उसे राजस्थान सरकार के फैसले का अनुसरण करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने की पहल करनी चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क

राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हए सराहनीय निर्णय लिया है. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश में लगातार संघर्ष चल रहा है, उम्मीद है कि प्रदेश में गठित होने वाली नई सरकार कर्मचारियों क‌ी परेशानी को समझेगी और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए उत्तराखंड में भी नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. नई पेंशन योजना मात्र एक छलावा है, जो कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित नहीं रख सकती है. नई पेंशन शेयर बाजार पर ‌आ‌धारित है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है.

पढ़ें-अल्मोड़ा के बिनसर में ताजा हिमपात, बर्फ की फाहों को देख खुशी से झूमे सैलानी

यह योजना कर्मचारियों को रिटायर्ड होने के बाद भी सुरक्षित भविष्य की गारंटी नहीं देती है. प्रदेश सरकार को भी राजस्थान सरकार से सीख लेते हुए नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी योजना बहाल करना चाहिए. पुरानी पेंशन योजना को बंद करने से कर्मचारियों का जो अहित हो रहा है, उसे तत्काल दूर किए जाने की जरूरत है.

Last Updated : Feb 26, 2022, 8:09 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details