रुद्रपुरःउधमसिंह नगर में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम के साथ बुजुर्ग द्वारा अश्लील हरकत और दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी 60 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. मामले पर बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, बुधवार को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग हेतराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में 60 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार ये भी पढ़ेंः रुड़की में प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार, 6 आरोपी मौके से फरार
पुलिस के मुताबिक, मासूम बच्ची की मां ने तहरीर में बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसकी बेटी गुमसुम थी और खाना नहीं खा रही थी. इस पर पिता के पूछने पर बच्ची ने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग द्वारा उसके साथ गंदी हरकत करने की बात बताई. इसके बाद पीड़िता की मां ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना पुलिस द्वारा आरोपी हेतराम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, बुधवार सुबह आरोपी को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.