उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश - by

सड़क के किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दो अभी अभी फरार हैं. पकड़े गए गैंग के सदस्यों के पास से एक टाटा सफारी व तेल चोरी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.

सितारगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:43 PM IST

उधम सिंह नगर : सितारगंज पुलिस टीम ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पकड़े गए गैंग के दोनों सदस्य शेखावत व जीशान पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सितारगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तेल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश.

जनपद के सितारगंज- नानकमत्ता और खटीमा क्षेत्र में बीते कुछ समय से सड़क किनारे खड़े ट्रकों और अन्य वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गैंग सक्रिय था, जिससे लोग काफी परेशान थे. गैंग को पकड़ने के लिए एसएसपी ने सितारगंज कोतवाली में एक पुलिस टीम का गठन किया था.

पढ़ें- कुमाऊं में हरेला की धूम, कुल देवता से की जा रही सुख समृद्धि की कामना

पकड़े गए गिरोह के पास से एक टाटा सफारी कार और तेल चोरी करने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. गैंग के दो अन्य सदस्य फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details