उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन लेयर सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना, 14 टेबल पर होगी 9 विधानसभा की गणना - नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट

23 मई को उधम सिंह नगर के भगवाड़ा मंडी रुद्रपुर में होने वाली मतगणना को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया है. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के आरओ डॉ. नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.

तीन लेयर सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना,

By

Published : May 20, 2019, 5:28 PM IST

रुद्रपुर: 23 मई को पूरे देश में 17वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में मतगणना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. जिसका जायजा लेने आज नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के आरओ नीरज खैरवाल और जिला कप्तान मतगणना स्थल पहुंचे.

मतगणना केंद्र में अधिकारियों का निरीक्षण

23 मई को उधम सिंह नगर के भगवाड़ा मंडी रुद्रपुर में होने वाली मतगणना को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया है. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट के आरओ डॉ. नीरज खैरवाल और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देशानुसार मतगणना 23 मई को होगी. बैलेट पोस्टल और ईवीएम की गिनती एक साथ शुरू होगी. सुबह 8 बजे से जिले की 9 विधानसभा की मतगणना होगी.
⦁ 9 विधानसभाओं में 14 टेबल लगाई गई हैं.
⦁ मतगणना के लिए 650 कर्मचारी तैनात रहेंगे.

वहीं एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मतगणना के दिन भी तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. उन्होंने कहा कि कल तक फोर्स उधम सिंह नगर पहुंच जाएगी. इसके साथ ही आस-पास के थानों और चौकियों से भी फोर्स तैनात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details