काशीपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान व्यापार मंडल के निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बता दें कि बीते फरवरी महीने में काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हुए थे. जिसमें प्रभात साहनी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किया जाना था. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आना तय था, लेकिन कोविड-19 के चलते शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं हो पा रहा था. शपथ ग्रहण समारोह में प्रान्तीय संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, महामंत्री श्रीप्रकाश तथा सचिव अनिल अग्रवाल व प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी, कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबड़ा, जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.