उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ - Oath ceremony

उधमसिंह नगर के काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

etv bharat
शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

By

Published : Sep 20, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 10:24 PM IST

काशीपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान व्यापार मंडल के निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि बीते फरवरी महीने में काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हुए थे. जिसमें प्रभात साहनी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किया जाना था. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आना तय था, लेकिन कोविड-19 के चलते शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं हो पा रहा था. शपथ ग्रहण समारोह में प्रान्तीय संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, महामंत्री श्रीप्रकाश तथा सचिव अनिल अग्रवाल व प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी, कुमाऊं प्रभारी अश्विनी छाबड़ा, जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ.

ये भी पढ़ें :पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पीड़ित ने दी तहरीर

इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, महिला उपाध्यक्ष गरिमा शर्मा, महामंत्री अमन बाली, कोषाध्यक्ष नवीन चावला, महिला सचिव संतोष संगठन, मंत्री नितिन अरोरा, प्रचार मंत्री शोभित अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने दिलाई. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारिक हितों के लिए काम करने का संकल्प लिया. वहीं, गीता चौहान को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया.

Last Updated : Sep 20, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details