उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में नर्सिंग की छात्रा की मौत, आरोपी चालक फरार - kashipur road accident news

काशीपुर में सड़क हादसे में नर्सिंग की एक छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

kashipur
सड़क दुर्घटना में नर्सिंग की छात्रा की मौत

By

Published : Nov 2, 2021, 6:51 AM IST

काशीपुर:शहर मेंसड़क हादसे में नर्सिंग की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो थी. घायल छात्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना रामनगर रोड की है, घटना के बाद वाहन चालक फरार बताया जा रहा है.

दरअसल, रामनगर पीरूमदारा के बेनी विहार निवासी मनवर सिंह नेगी की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा नेगी काशीपुर में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. वह नेशनल हाईवे हाईवे पर पैदल घर वापस जा रही थी कि रास्ते में साईं मंदिर के समीप उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

पढ़ें-ऋषिकेश में गंगा में डूबे गुजरात के तीन पर्यटक, एक शव बरामद, लापता दो की तलाश जारी

वहीं, घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मनीषा को आनन-फानन में काशीपुर के निजी चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details