रुद्रपुर/रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश/रुड़की: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के दैनिक मामले थोड़े कम जरूर हुए हैं. लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ ने चेताया है कि दीपावली के दौरान इस महामारी के मामलों की संख्या फिर से बढ़ सकती है. रुद्रपुर के एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि आतिशबाजी के कारण दीपावली में प्रदूषण बढ़ता है. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग के लिए यह समय चुनौतिपूर्ण रहेगा. क्योंकि कोरोना के कारण संक्रमित मरीजों को सांस लेने में पहले ही समस्या पैदा हो रही है. ऐसे में दूषित वातावरण मरीजों की जान पर खतरा बन सकता है.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है. इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की जा रही है.
उधमसिंह नगर जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अविनाश खन्ना के मुताबिक रुद्रपुर के साथ ही जिले के अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन के सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की दिक्कत होती है तो वह अस्पताल से संपर्क कर सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली कम पटाखे जलाए ताकि कोरोना मरीजों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग
गलत जानकारी दे रहे लोग
देहरादून के नोडल अधिकारी दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन जो कोरोना पॉजिटिव केस आते हैं, उन लोगों के लिए dehradun.nic.in वेबसाइट बनाई गई है. इस वेबसाइट में होम आइसोलेशन का फार्म डाउनलोड कर भरने को कहा गया था.
लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि कई पॉजिटिव केस में मरीज अनुमति नहीं ले रहे हैं और अपने आप ही होम आइसोलेशन हो रहे है, साथ ही मरीजों द्वारा मोबाइल को भी बंद कर दिया जा रहा है. जिस कारण पीआरडी जवान और आशा वकर्स ऐसे लोगों को ट्रेस नहीं कर पा रही हैं.