उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI की 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' मुहिम

रुद्रपुर में छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम की शुरुआत की गई.

एनएसयूआई
एनएसयूआई

By

Published : Feb 18, 2021, 8:33 PM IST

रुद्रपुर:छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम की शुरुआत की गई. प्रदेश के कॉलेजों में नौकरी दो या डिग्री वापस लो कार्यक्रम को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पोस्टर लॉन्चिंग की गई.

देश और प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एनएसयूआई सरकार के खिलाफ रोजगार दो या फिर डिग्री वापस लो कार्यक्रम चलाने जा रहा है. इसी के चलते एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में बैठक कर प्रधानमंत्री को डाक द्वारा डिग्री वापस करने का फैसला लिया गया. संगठन इस कार्यक्रम के तहत कॉलेजों, शहर, विधानसभाओं में कैम्पनिंग कर बेरोजगारों को एकजुट कर मुहिम चलाएगी.

ये भी पढ़े:CM त्रिवेन्द्र ने की पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों की घोषणाओं की समीक्षा

बैठक में प्रदेश महामंत्री एनएसयूआई गोपाल मोहन भट्ट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने चुनाव के दौरान दो करोड़ बेरोजगार को रोजगार देने का वादा किया गया था. लेकिन सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर पा रही. आलम ये है कि उत्तराखंड में लाखों युवा बेरोजगार हैं. पढ़ने के बावजूद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details