उधम सिंह नगर: खटीमा में सोमवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन विदेशों में रह रहे उत्तराखंड के मूल निवासियों ने किया. कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
उत्तराखंड के NRI कर रहे लोगों को मतदान के लिए जागरूक - etv bharat
खटीमा में सोमवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विदेश में रह रहे लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिये उत्तराखंड के लोगों को प्रेरित किया.
बता दें कि इस कार्यक्रम में विदेश में रह रहे लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिये लोगों को प्रेरित किया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद फिल्म एक्टर दिलीप ताहिल व अप्रवासीयों ने आने लोकसभा चुनावों मे सभी से मतदान करने की कि अपील.
फिल्म एक्टर दिलीप ताहिल का कहना था कि हर व्यक्ति मतदान करे और ऐसी सरकार चुने जो देश विकास करे साथ ही विश्व में देश का मान व सम्मान भी बढ़ाए. साथ ही सभी लोगों ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता करने का आग्रह किया.