उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब हवाई सेवाओं में कोहरे और धुंध नहीं बनेंगे बाधक, पंतनगर एयरपोर्ट में लगेंगे खास उपकरण

पंतनगर एयरपोर्ट में जल्द ही 8 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरण लगेंगे जो यरक्राफ्ट को मौसम की सटीक जानकारी देगा.

पंतनगर एयरपोर्ट
पंतनगर एयरपोर्ट

By

Published : Feb 1, 2020, 3:12 PM IST

रुद्रपुरःअब कोहरे और धुंध का हवाई सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा. एयरक्राफ्ट को मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए अब पंतनगर एयरपोर्ट में जल्द ही 2 अत्याधुनिक उपकरण लगने जा रहे हैं, जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ रुपए है. दोनों उपकरणों को लगाने के लिए भारतीय मौसम विभाग की टीम जल्द ही पंतनगर पहुंचेगी. कोहरे और धुंध के कारण हवाई सेवा बाधित होने के चलते अब पंतनगर एयरपोर्ट अत्याधुनिक मशीनों से लैस होने जा रहा है.

अब हवाई सेवाओं में कोहरे और धुंध नहीं बनेंगे बाधक.

रनवे की सटीक जानकारी देने के लिए एयरपोर्ट में सीडब्ल्यूआईएस (एविएशन वेदर ऑब्जर्वेशन सिस्टम) और एडब्लूओएस (करंट वेदर ऑब्जर्वेशन सिस्टम) उपकरण लगाने जा रहा है. लगभग 8 करोड़ की लागत से लगने वाले उपकरण बेहतर कनेक्टविटी के साथ-साथ मौसम से संबंधित सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाएगा.

फरवरी माह में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होनी है जिसकी तैयारी पंतनगर एयरपोर्ट द्वारा की जा चुकी है. इन अत्याधुनिक उपकरणों को स्थापित करने के लिए भारतीय मौसम विभाग की टीम जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी. जानकारी के अनुसार अत्याधुनिक उपकरणों को रनवे के दक्षिण दिशा में स्थापित किया जाएगा. इस तरह के उपकरण अब तक पूरे भारत के 20 एयरपोर्ट में ही लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट

वहीं पंतनगर एयरपोर्ट डारेक्टर ने बताया कि लगभग 8 करोड़ की लागत से दो अत्याधुनिक उपकरणों को स्थापित किया जाएगा. उपकरणों के लगने के बाद एयरक्राफ्ट को मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी. साथ ही प्रदेश भर में किस तरह का मौसम बना रहेगा इसकी भी जानकारी लोगों को मिलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details