उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ के बाद कुख्यात प्रतिबंधित मांस तस्कर कुबड़ा गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

Meat smuggler kubda arrested in Rudrapur पुलभट्टा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात प्रतिबंधित मांस तस्कर कुबड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. मांस तस्कर कुबड़ा के खिलाफ पहले भी गौवंश संरक्षण एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.

Etv Bharat
मांस तस्कर कुबड़ा गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 6:14 PM IST

रुद्रपुर: जनपद के पुलभट्टा पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक कार, 40 किलो प्रतिबंधित मांस और तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी ने मौके से भागने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. आरोपी के खिलाफ पूर्व में गौवंश संरक्षण एक्ट के तहत मुकदमे भी दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पुलभट्टा थाना पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान कुख्यात प्रतिबंधित मांस के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक तमंचा और 40 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ है. इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर भी फायर भीं झोंकी. पुलिस के मुताबिक बीती देर रात थाना पुलिस ने बरा चौकी क्षेत्र में बैरियर चेकिंग अभियान चलाया तभी सितारगंज से एक कार आती हुई दिखाई दी. जब टीम ने उसे टॉर्च मारकर रोकने को कहा तो चालक ने पुलिस कर्मियों पर दो राउंड फायर झोंक दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर झोंक कर उसे दबोच लिया.

पढे़ं-ढाबे की आड़ में चल रहा था नशे का अड्डा, डोडा पोस्त और नशे के कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार, मालिक फरार

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अहमद उर्फ कुबड़ा बताया. कुबड़ा नई बस्ती शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधम सिंह नगर का रहने वाला है. आरोपी ने बताया वह प्रतिबंधित जानवरों को काट कर उसकी तस्करी करता है. तलाशी के दौरान कार से 40 किलो प्रतिबंधित मांस एक तमंचा, दो खोके खाली और एक कारतूस बरामद हुए.

पढे़ं-कॉलेज के छात्रों को चरस सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया पांच लाख का माल बरामद

आरोपी ने बताया कि 27 सितंबर को उसने और उसके साथ यासीन ने गन्ने के खेत में एक प्रतिबंधित जानवर को काटा, जिसका कुछ मांस उसके घर पर रखा था. इस दौरान वहां पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो वह दोनों मौके से फरार हो गए. उसे डर था कि पुलिस टीम उसके घर पर छापा न मार दे. इस डर से वह प्रतिबंधित मांस को उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए ले जा रहा था. मौके से भागने के लिए उसने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंकी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 28, 2023, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details