रुद्रपुर: जनपद के पुलभट्टा पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक कार, 40 किलो प्रतिबंधित मांस और तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी ने मौके से भागने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. आरोपी के खिलाफ पूर्व में गौवंश संरक्षण एक्ट के तहत मुकदमे भी दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पुलभट्टा थाना पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान कुख्यात प्रतिबंधित मांस के तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक तमंचा और 40 किलो प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ है. इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर भी फायर भीं झोंकी. पुलिस के मुताबिक बीती देर रात थाना पुलिस ने बरा चौकी क्षेत्र में बैरियर चेकिंग अभियान चलाया तभी सितारगंज से एक कार आती हुई दिखाई दी. जब टीम ने उसे टॉर्च मारकर रोकने को कहा तो चालक ने पुलिस कर्मियों पर दो राउंड फायर झोंक दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर झोंक कर उसे दबोच लिया.
पढे़ं-ढाबे की आड़ में चल रहा था नशे का अड्डा, डोडा पोस्त और नशे के कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार, मालिक फरार