रुद्रपुर:सरदार भगत सिंह महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव, विज्ञान और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद पर एक-एक नामांकन दाखिल किए गए हैं. जिससे इन पदों पर प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. हालांकि इस संबंध में शनिवार को घोषणा की जाएगी. इसके अलावा सात नवंबर को सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और कला संकाय के पदों पर मतदान होगा. इस बार लगभग साढ़े पांच हजार छात्र-छात्राएं अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
प्रत्याशियों ने रैली निकालकर छात्र छात्राओं का जताया आभार:इसके अलावा सचिव पद पर तीन, कोषाध्यक्ष पद पर तीन, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर दो और कल संकाय में दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. नामांकन के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल जोशी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज कुमार और संयुक्त सचिव ने रैली निकाल कर छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया.
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू:रामनगर में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023 को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई. नामांकन के दिन विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के बीच अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस वर्ष अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हीरा सिंह राणा और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से ललित कडाकोटी के बीच सीधा मुकाबला होगा. दोनों ही प्रत्याशी महाविद्यालय को मॉडल कॉलेज बनाने की बात करते हुए छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का दावा कर रहे हैं .