खटीमा:14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर 21 जनवरी से प्रदेशभर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आज से राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन प्रक्रिया को लेकर सितारगंज विधानसभा में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. नामांकन ऑफिस के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
चुनाव आयोग के तारीखों की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड में 8 जनवरी से आचार संहिता लागू है. कल यानी 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्याशियों के नामांकन किए जाएंगे. साथ ही 31 जनवरी तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा में कल से होने वाले नामांकन के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.