रुद्रपुर:विधानसभा चुनाव में उधमसिंह नगर जनपद की 9 विधानसभाओं के लिए 89 दावेदारों ने अपना नामांकन कराया था. शनिवार को प्रपत्र के सत्यापन के दौरान 4 लोगों के नामांकन रद्द कर दिए गए. अब 9 विधानसभाओं के लिये 85 प्रत्याशियों के दस्तावेज सही पाए गए हैं, यानी उधमसिंह नगर जनपद में 85 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
इन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द: जसपुर के मोहम्मद इब्राहिम का नामांकन जमानत राशि जमा न करने के कारण खारिज कर दिया गया. इसके अलावा गदरपुर के डमी कैंडीडेट रवि अरोरा ने जमानत राशि नहीं जमा की, जिसके चलते नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई की गई. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय साहनी ने नियम के अनुसार 10 की जगह सात प्रस्तावक ही लाए, जिसके चलते उनका भी नामांकन खारिज कर दिया गया. सितारगंज विधानसभा सीट के डमी कैंडिडेट नवरीत कौर के प्रस्तावक कम होने से नामांकन निरस्त कर दिया गया.