उधम सिंह नगर: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गृह क्षेत्र गूलरभोज के 8 गांव के सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. साथ ही किसी भी नेता को गांव में न घुसने की चेतावनी दी.
ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान. बता दें कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद भगत सिंह कोश्यारी के परिवार वाले भी देश आजाद होने से पहले गूलरभोज गांव में रहते थे. भगत सिंह कोश्यारी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में इसी क्षेत्र के सांसद है. उधम सिंह नगर जिले के अंतर्गत आने वाला गूलरभोज गांव में सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. जिसके चलते आज भी लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है.
पढ़ें:लोकसभा चुनाव के सियासी रंग, कहीं हुए भावुक तो कहीं थिरकते दिखे प्रत्याशी
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल नेता चुनाव के समय सिर्फ कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं. जिसके बाद 5 साल तक मुंह मोड़ लेते हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधि से सवाल किया कि क्या उन्हें सिर्फ वोट देने का ही अधिकार है. इसके अलावा मूलभूत सुविधा का कोई अधिकार नहीं. ग्रामीणों ने कहा कि 71 सालों में किसी भी नेता ने हमारी समस्या को नहीं सुना. जिसके चलते आज तक यहां सड़क नहीं पहुंची और नाव के सहारे ही आना-जाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को अपने वाहन भी नाव पर रखकर आना पड़ता है. जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं. आवागमन के साधन न होने के कारण स्कूल जाने में भी परेशानी होती है. जिस कारण बच्चे आगे नहीं पढ़ पाते. कई बार नाव के पलटने की घटनाएं भी हो चुकी हैं. जिसमें स्कूल बैग समेत किताब पानी में बह जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस बार किसी ने लिखित में आश्वासन नहीं दिया तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे.