उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीदों का अपमान: विजय दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे अधिकारी, पूर्व सैनिकों ने हाथों से बनाया पुष्प चक्र

शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से कोई भी नहीं पहुंचा. जिसको लेकर पूर्व सैनिकों में आक्रोश है.

प्रशासन ने किया शहीदों का अपमान.

By

Published : Jul 26, 2019, 11:24 PM IST

उधम सिंह नगर:शुक्रवार को काशीपुर के कुंडेश्वरी में विजयपथ पर पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा. लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में न आकर अधिकारियों ने शहीदों का अपमान किया है.

वहीं काशीपुर के तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां पहुंचे. साथ ही प्रशासन की तरफ से शहीद की प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए पुष्प चक्र भी नहीं भेजा गया. बाद में प्रतिमा पर अर्पित करने के लिए यह पुष्प चक्र पूर्व सैनिकों ने पेड़ों से पत्ते और फूल तोड़कर अपने हाथों से बनाया.

प्रशासन ने किया शहीदों का अपमान.

इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन बचन सिंह नेगी ने अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के कार्यक्रम की सूचना काशीपुर के स्थानीय प्रशासन को संगठन की तरफ से पूर्व में ही दे दी गई थी. कार्यक्रम शुरू हुआ लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details