उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 दिन से लापता किसान का अबतक नहीं मिला सुराग, ठुकराल ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम - रुद्रपुर न्यूज

27 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब किसान का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है. किसान के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव किया.

लापता किसान

By

Published : Jul 29, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 9:37 PM IST

रुद्रपुरः पिछले तीन दिनों से गायब गदरपुर के किसान का अब तक पता नहीं चल सका है. किसान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाली का घेराव किया. विधायक ने 48 घंटे का समय देते हुए बरामदगी की मांग की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 48 घंटे तक अंदर गुलशन कुमार को बरामद नहीं किया गया तो वह कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन को बाध्य होंगे.

लापता किसान का नहीं मिला सुराग.

पिछले तीन दिनों से रहस्मयी ढंग से गायब किसान गुलशन कुमार की तलाश करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौजूद रहे.

स्थानीय लोगों के साथ विधायक और किसान के परिजन कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने कोतवाल से मुलाकात कर कहा कि पुलिस तीन दिनों से परिजनों को गुमराह करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस अंधेरे में हाथ पांव मार रही है.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर शक जाहिर किया गया है, उनसे पुलिस ने अब तक पूछताछ भी नहीं कर सकी है. दरअसल, 27 जुलाई की रात्रि में जब गुलशन कक्कड़ रुद्रपुर से अपने घर गदरपुर जा रहा था तभी रास्ते से रहस्मयी ढंग से गायब हो गया था जिसकी मोटरसाइकिल एनएच 74 के पास वन विभाग की चौकी के पास मिली थी.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार को बड़ा झटका, लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

तब से लेकर परिजन लगातार गुलशन की तलाश में जुटे हुए हैं. परिजनों ने शक जाहिर करते हुए पारिवारिक लोगों पर ही अपहरण का आरोप लगाया है. वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल को 48 घंटे में गायब किसान को बरामद करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो 48 घंटे बाद वो खुद स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे. वहीं कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामले में पुलिस लगातर दबिश दे रही है. दो टीम गठित कर रवाना की गई है जो उधम सिंह नगर जिले के साथ-साथ जिले से बाहर गायब गुलशन की तलाश करेगी.

Last Updated : Jul 29, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details