खटीमा:पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा पेट्रोल का पैसा मांगने पर कर्मी को पीटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पेट्रोल पंप कर्मी को पीटने का सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपी कार चालक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी हाल में दिल्ली में रह रहा है, जबकि मूल रूप से चंपावत के बनबसा का रहने वाला है.
खटीमा में पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बनबसा से दबोचा - Petrol pump worker assaulted
खटीमा में पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पीलीभीत रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार दबंग ने पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल का पैसा मांगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट (miscreants beat up petrol pump employee) की थी. मारपीट का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
उधमसिंह नगर के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित चौहान पेट्रोल पंप (chauhan petrol pump) पर कर्मी द्वारा एक कार चालक से पेट्रोल के पैसे मांगने पर चालक द्वारा कर्मी से मारपीट की गई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा था. वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए खटीमा पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि CCTV के आधार पर खटीमा के पीलीभीत रोड स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल का पैसा सेल्समैन द्वारा मांगे जाने पर सेल्समैन से मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान नितिन निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी नितिन को चंपावत के बनबसा से गिरफ्तार किया है.