रुद्रपुर: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने गुरुवार को आकांक्षी जनपदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेड सभागार में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उधमसिंह नगर को वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास (स्कील डेवलपमेंट) के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिये तीन करोड की धनराशि से पुरस्कृत भी किया गया. इसके अलावा नीति आयोग ने दो प्रोजेक्ट के लिए भी मंजूरी दे दी है.
पहले भी नीति आयोग ने राज्य सरकारों से जनपद स्तर पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य करने वाले जिलों की सूची मांगी गई थी. उत्तराखंड से हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के नाम भेजे गए थे. जिसमें जनपद उधम सिंह नगर को बेहतर कार्य करने को लेकर आयोग ने तीन करोड़ की धनराशि से पुरुस्कृत किया है.
पढ़ें-डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
समीक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने नीति आयोग को दो प्रोजेक्ट प्रेषित किये थे. जिसे नीति आयोग की इमपॉवर कमेटी ने स्वीकृती दे दी है. जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2.03 करोड व शिक्षा के क्षेत्र में 96 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एसडीएच काशीपुर में आधुनिक सीटी स्केन की स्थापना, सीएचसी किच्छा में आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन व आपरेशन थियेटर हेतु आवश्यक आधुनिक उपकरण और जिला टीबी अस्पताल रूद्रपुर में डिजिटल एक्सरे मशीन की स्थापना, ब्लाक खटीमा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एनिमिया सर्विलांस प्रोग्राम चलाया जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में 100 प्राइमरी स्कूल और 60 जूनियर स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जानी है. जिससे जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार हो सके.