काशीपुर: टाइगर नाम के कुत्ते पर अपने मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई का अंत अब हो गया है. डॉ. अनुराग ने टाइगर को निर्मल वर्मा को देने की बात मान ली. वहीं टाइगर की घर वापसी से निर्मल वर्मा के घर में खुशी का माहौल है.
कुत्ते पर अपने अपने मालिकाना हक के लिए ज़द्दोजहद के बीच डॉ. अनुराग ने निर्मल वर्मा को टाइगर देने के लिए सहमति जताई. जिसके बाद टाइगर को आखिरकार निर्मल वर्मा को दे दिया गया. डॉ. अनुराग ने सोशल मीडिया पर हुई फजीहत से आहत होकर यह फैसला लिया है. टाइगर की घर वापसी के बाद निर्मल वर्मा परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल है.
निर्मल वर्मा के मुताबिक 26 दिसंबर 2019 की रात में किसी कुत्ते का पीछा करते हुए टाइगर कहीं गुम हो गया था. जिसके बाद परिवार के लोग परेशान थे. टाइगर के मिलने की सूचना फेसबुक के माध्यम से मिली तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया, लेकिन अगले ही दिन काशीपुर निवासी डॉ. अनुराग चौहान ने भी कुत्ते पर अपना हक जताया. जिसके बाद मामला कोतवाली जा पहुंचा.