खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही मौके पर 5 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है. पुलिस के आने की भनक लगने पर शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि इस कारोबार में 4 लोग संलिप्त थे. वहीं, पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत के नेतृत्व पक्की खमरिया गांव के किनारे देवा नदी के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 90 लीटर कच्ची शराब और 5 हजार लीटर लहन बरामद किया. वहीं पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया.