उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब व लहन, तस्कर फरार - खटीमा हिंदी समाचार

पुलिस ने छापेमारी कर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस का कहना है कि कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

khatima
पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब व लहन

By

Published : Sep 27, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 1:49 PM IST

खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही मौके पर 5 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है. पुलिस के आने की भनक लगने पर शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि इस कारोबार में 4 लोग संलिप्त थे. वहीं, पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत के नेतृत्व पक्की खमरिया गांव के किनारे देवा नदी के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से 90 लीटर कच्ची शराब और 5 हजार लीटर लहन बरामद किया. वहीं पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें:मसूरी: जल्द शुरू होगा पुरूकुल रोपवे का निर्माण कार्य, पर्यटन सचिव ने किया शिफन कोर्ट का निरीक्षण

पुलिस के मुताबिक फरार चारों शराब तस्करों के नाम दारा सिंह, गुरजीत सिंह, मुख्त्यार सिंह और बलवंत सिंह हैं. चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत का कहना है कि कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Sep 27, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details