काशीपुर:अगले माह गेहूं की बुवाई शुरू हो जाएगी. इस बार गेहूं की 9 नई प्रजातियां किसानों की आमदनी का जरिया बनने के लिए तैयार है. काशीपुर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा का कहना है कि किसानों को समय-समय पर बीज बदलने की जरूरत है.
गेहूं की बुवाई अमूमन नवंबर के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ हो जाती है. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा के मुताबिक किसान अब तक गेहूं की पुरानी प्रजातियां एचडी-3086, एचडी-2967, 2733, डीबीडब्ल्यू-22, एचडी 336, यूपी 2784 व 2865 इत्यादि ही इस्तेमाल करते हैं. समय-समय पर अगर बीज बदला जाए तो उसके सार्थक परिणाम आ सकते हैं. इसे ध्यान में रख गेहूं की नौ नई प्रजातियों डीबीडब्ल्यू-222, पीबीडब्ल्यू-771, डीबीडब्ल्यू-173, डीबीडब्ल्यू-187, एचडी-3226, एचडी-3237, पीबीडब्ल्यू-752, वीएल-953 व एचडी-2967 को मान्यता दी गई है. जो पैदावार बढ़ाने में कारगर हो सकती हैं.