रुद्रपुर: प्रस्तावित अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Amritsar Kolkata Industrial Corridor) की भूमि को लेकर आज भारत सरकार की नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Industrial Corridor Development Corporation) की टीम किच्छा पहुंची. इस दौरान टीम ने भूमि निरीक्षण कर औद्योगिक क्षेत्र की जानकारियां जुटाई.
किच्छा के खुर्पिया फार्म (Khurpia Farms in Kichha) में प्रस्तावित अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के विजिट के लिए एनआइसीडीसी वाइस प्रसिडेंट अभिषेक चौधरी चार सदस्यीय टीम के साथ किच्छा पहुंचे. इस दौरान टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया.
NICDC टीम ने किया भूमि का निरीक्षण पढ़ें:धामी सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर से कोविड पाबंदियां खत्म, इन नियमों का करना होगा पालन
उन्होंने बताया कि खुर्पिया फार्म को अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मंजूरी भी दे दी गयी है. 2022 के अंत तक कॉरिडोर में फिजिकल काम शुरू भी हो जाएगा.
एनआईसीडीसी के वाइस प्रसिडेंट अभिषेक चौधरी (NICDC Vice President Abhishek Choudhary)ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कॉरिडोर डेवलप करने के लिए 1002 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई है. जिसका विजिट आज टीम द्वारा किया गया है. भूमि में किसी भी तरह की परेशानियां नहीं पाई गई है. राज्य सरकार से बेहतर कॉरिडोर के लिए और भूमि की डिमांड की जाएगी. विजिट के दौरान इंडस्ट्रियलिस्टों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.