उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन पर अवैध निर्माण, एनएच अधिकारियों ने रुकवाया काम

सितारगंज रोड में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को एनएच के अधिकारियों ने रुकवाया. अधिकारियों के मुताबिक, एनएच की जमीन पर अवैध निर्माण चल रहा था.

khaitma news
khaitma news

By

Published : Jan 26, 2021, 9:58 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में सितारगंज रोड पर झनकट में एनएच की सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के चल रहे अवैध निर्माण को एनएचएआई के अधिकारियों ने रुकवाया. अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य नहीं रोकने की सूरत में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार, झनकट में बिना अनुमति के चोरी छिपे भवन निर्माण होने की शिकायत पर एनएच अधिकारी मलकीत सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर देखा कि चोरी छिपे निर्माण कार्य चल रहा है. जिस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है उसमें कुछ हिस्सा एनएच का भी आता है. जिस पर एनएच अधिकारी मलकीत सिंह ने भवन स्वामी को तत्काल निर्माण कार रोकने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः किसान आंदोलन पर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का विवादित ट्वीट, वायरल होते ही किया डिलीट

वहीं, मीडिया से बातचीत में एनएच अधिकारी मलकीत सिंह ने कहा कि उन्हें एनएच की जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. जिस पर उन्होंने भवन स्वामी को तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं. यदि इसके बाद भी अगर भवन स्वामी निर्माण कार्य जारी रखेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details